Tonk News । टोंक जिले में इन दिनों कई जगहों पर रेट स्नैक(धामन-घोड़ा पछाड़)प्रजाति के सांपों का प्रणय नृत्य देखने को मिल रहा है। प्रजनन से पूर्व संसर्ग की यह मुद्रा कभी कभी एक घंटे से अधिक देर तक चलती रहती है।
बुधवार को भी यहां डोडवाड़ी गांव के बालाजी मंदिर के पास एक खेत में नर व मादा रेट स्नैक का संसर्ग प्रणय नृत्य देखने को मिला। किसान परिवार के अनुसार यह नृत्य लगभग एक घंटा बीस मिनिट तक चलता रहा।
सांपों की यह प्रजाति विषहीन होती है और लगभग पूरा जीवन जोड़े में गुज़ारती है। सामन्यतया खेतों के पास रहने वाले ये सांप वयस्क होने पर सात फीट तक की लंबाई के हो जाते है। खास बात यह कि इस प्रजाति में मादा नर के मुक़ाबले ज्यादा लंबी व मोटी होती है और ये पेड़ों पर चढऩे में बेहद माहिर माने जाते है।