साहू समाज ने किया 151 प्रतिभाओं का सम्मान

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
Exif_JPEG_420

टोंक। साहू समाज के दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा व प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन से शुरू हुई।मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि प्रातः 10 बजे छोटा तख्ता स्थित मंदिर गोविन्ददेव से नव निर्मित भगवान लक्ष्मीनारायण की मूर्ति की शोभायात्रा एवं समाज की सेंकडों महिलाओं की कलश यात्रा मधुर बेंड ध्वनियों, घोड़ी बाजा सहित रवाना होकर सम्मेलन स्थल घण्टाघर स्थित मंदिर सीताराम पहुंची।

जहां भोजन पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्रों, नवनियुक्त व सेवानिवृत्त सेवाकमियों, भामाशाहों व विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली कुल 151 प्रतिभाओं को समाज द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें उन्हें सर्टिफिकेट, मेडल, स्मृति चिन्ह व फोल्डर प्रदान किया गया। गायक धनराज साहू का दूरदर्शन कार्यक्रम धरती धोरां री में जिले से प्रथम प्रतिभा के रूप में विशेष सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, विशिष्ट अतिथिगण पूर्व सभापति नगरपरिषद लक्ष्मी जैन, पार्षद रामचरण साहू, पार्षद बादल साहू, एडवोकेट बसंतीलाल, एडवोकेट प्रदीप साहू, विजय साहू जयपुर, विनोद साहू घाड़, राजेश साहू जयपुर रहे। कार्यक्रम का संचालन धनराज साहू व जगदीश बहीर द्वारा किया गया।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को साहू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें विवाह योग्य वर वधुओं का विद्वान आचार्य पण्डित घनश्याम दाधीच व उनके सहयोगी पंडितों द्वारा पाणिग्रहण संस्कार कराया जाएगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.