सदर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान ताश जुआ खेलते चार को किया गिरफ्तार,चारों के कब्जे से 17 हजार 500 रुपये जुआ राशि जब्त की 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक। (विनोद सांखला ) टोंक पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी , पुलिस उप अधीक्षक व्रत टोंक सलेह मोहम्मद के निर्देशन में जिला टोंक में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 13 अगस्त को टोंक सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि चार व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर रुपये पेसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

पुलिस थाना सदर टोंक थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया के नेतृत्व में टीम में हेड कांस्टेबल शंकरलाल , अम्बालाल ,कॉस्टेबल रामबिलास , श्योराज , नाहर सिंह गुर्जर , धर्मचंद , सम्पत , धर्मेन्द्र टीम ने छापा मारकर रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए चारों मुल्जिमान दिलीप पुत्र कुंदल मल जाती जैन निवासी पालुकान मोहल्ला पुरानी टोंक , अवनीश पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी टिक्कीवालो का मोहल्ला पुरानी टोंक, सलेन्द्र कुमार पुत्र मोहन लाल बेरवा निवासी मोतीबाग टोंक , मनोज कुमार पुत्र गोपाल लाल शर्मा निवासी जोशियो का मोहल्ला पुरानी टोंक को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाना टोंक पुलिस ने चारों मुल्जिमान के कब्जे से 17 हजार 500 रुपये जुआ राशि जब्त की गई । पुलिस ने के मुल्जिमानो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.