सचिन पायलट बोलें राजस्थान तथा कांग्रेस में जल्द ही सब अच्छा होगा

Firoz Usmani

Tonk News: । राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) को लेकर संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। आपसी सहमति के लिए चर्चाएं होती रहती हैं, जो भी होगा, अच्छा होगा।

विभिन्न विकास कार्यों (development works) के लोकार्पण समारोह (launch ceremony) में शामिल होने रविवार को टोंक आए पायलट ने कहा कि कोरोना प्रबंधन पर केंद्र सरकार असफल रही है। भारत दुनिया में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) का हब है।

इसके बावजूद देश में पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल रही है और वैक्सीन को निर्यात किया जा रहा है। हजारों लोग ऑक्सीजन की कमी से मर गए, लेकिन केंद्र सरकार इसपर झूठ बोल रही है।

उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश ने अभी कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता का सामना किया है। सभी के सहयोग से इस विकट परिस्थिति में हमने पीड़ितों की अधिक से अधिक मदद करने का प्रयास किया। सरकारी तथा निजी स्तर पर जहां से भी हो सकी, हमने सब तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना तथा वैक्सीनेशन करवाना ही उपाय है।कोरोना वैक्सीनेशन की दर को जिले में शत-प्रतिशत लाने के लिए हमें वार्ड, गांव-ढाणी स्तर पर जाकर लोगों को प्रेरित करना होगा।

उन्होंने कहा कि गत् डेढ़-दो सालों से कोरोना के चलते विकास कार्यों में कमी आई है। अर्थव्यवस्था ठप्प हो गई है। अब विकास कार्यों में गति लाने की आवश्यकता है। टोंक में विकास कार्यो के लिए संसाधनों की कमी नही आने दी जाएगी।

पायलट ने जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली, जिसमें जिला कलक्टर, जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में पायलट ने विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट्स ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करवाने तथा पेयजल समस्या निराकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। पायलट ने टोंक के कृषि ऑडिटोरियम तथा ग्राम पंचायत बरवास एवं डारडाहिन्द में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया। जयपुर से टोंक आने पर मार्ग पर जगह-जगह आमजन तथा कार्यकर्ताओं द्वारा पायलट का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पायलट ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।