टोंक में सचिन पायलट का मास्टरस्ट्रोक: ब्राह्मण, माली, एवं राजपूत समाज का मिला समर्थन

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Tonk News। बीते दिनों, टोंक में सचिन पायलट के पक्ष में एक ज़ोरदार लहर चली है। पायलट के चुनावी दौरे में अलग-अलग समाज के लोग उनको समर्थन देने हेतु स्वागत और सभाएं तो कर ही रहे थे लेकिन 3 ऐसे आयोजन हुए हैं जिनसे टोंक में पायलट के लिए पिछले बार के रिकॉर्ड को भी तोड़ने वाली जीत साफ महसूस हो रही है।

सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टोंक के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगों एवं युवाओं ने ऐलान किया कि ब्राह्मण समाज सचिन पायलट को भरपूर आशीर्वाद देगा। लोगों का मानना है कि पायलट का सम्मानजनक व्यवहार उनकी आध्यात्मिक और शैक्षिक परवरिश को दर्शाता है और यही उनको समर्थन देने का प्रमुख कारण है।

समाज के कई लोग सरकारी सर्विस में या अध्यापक हैं, उनका मानना है कि पायलट साहब ने जो बिना पक्षपात के प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखा, उससे पूरे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है।

दूसरा बड़ा विषय: राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार परंपरागत तौर पर भाजपा को वोट देने वाली माली समाज ने इस बार पायलट को खुल कर समर्थन दिया है। माली समाज के गोवर्धन चादमावले, कल्याण बड़ीवाल, फूलचंद सरसवाल, कैलाश अजमेरा, शिवराज कच्छावा, भवर सैनी जी जैसे प्रतिष्ठित लोगों ने इस बार कई सभाओं में पायलट को समर्थन देने का ऐलान किया है।

कांग्रेस के पार्षद राहुल सैनी ने विश्वास जताया है कि “बीते कई वर्षों से हमारे लोग विकास से वंचित रखे गए। माननीय पायलट जी के कार्यकाल में माली बाहुल्य वार्डों में हुए विकास को देखते हुए, इस बार माली समाज कांग्रेस पार्टी को समर्थन देगा।”

टोंक में चुनाव प्रचार के दौरान तीसरी बड़ी बात यह रही कि राजपूत समाज में भी सचिन पायलट के लिए जम कर उत्साह है। समाज के सम्मानित सुरेंद्र सिंह भंवरथला, विजय बहादुर सिंह अलीपुरा महेंद्र सिंह गेंदिया ,पृथ्वी सिंह खरेडा, हरीराज सिंह सोलंकी ने राजपूत समाज के तरफ से भरोसा जताया कि इस बार पायलट की टोंक से भारी मतों से जीत होगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/