कांग्रेस की पहली सूची में टोंक से सचिन पायलट, भाजपा से कौन होगा उम्मीदवार को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म,54 हजार मतो से जीत का रिकार्ड बनाये रखना होगी पायलट के लिए बड़ी चुनौती

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

Tonk News (एस. एन.चावला)। राजस्थान विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशियो की जारी पहली लिस्ट में टोंक के मौजुदा विधायक सचिन पायलट को ही प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कांग्रेसियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुये घण्टाघर चोराहे पर आतिशबाजी एंव मिठाईया बाटकर खुशी का इजहार किया है।

कांग्रेस की जारी सूची में जैसे ही पायलट का टोंक से नाम आया वेसे ही जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा के नैत्तृव में दर्जनो कांग्रेसी घण्टाघर पर जश्र मनाने के लिए जमा हो गये। वही रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पायलट समर्थक अकबर खान की अगुवाई में महिला-पुरूष ढ़ोल-नगाड़ो के साथ सडक़ पर जश्न मनाने के लिए उमड पडे।

अब भाजपा की और से टोंक में स्थानीय, या पैरासूट !

इधर पायलट का नाम सामने आने पर टोंक विधानसभा क्षैत्र में चर्चा चल पड़ी है, कि अब भाजपा से पायलट को टक्कर देने के लिए पार्टी पिछली बार की तरह पैरासूट उम्मीदवार उतारेगी, या फिर किसी स्थानिय मजबूत नेता को मोका मिलेगा। हालाकि चर्चा यह भी है कि पिछली बार की तरह युनुस खान की तरह भाजपा यदि टोंक में पैरासूट को नही लाकर स्थानीय को मोका देगी तो पायलट का पिछली बार 54 हजार से अधिक मतो से जीत का रिकार्ड बरकरार रखना तो दूर सीट निकालने में भी तगड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

बहरहाल पायलट का नाम सामने आते ही राजनीतिक चर्चाओ का बाजार गर्म हो चुका है, तथा भाजपा प्रत्याशी कोन होगा को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है। उल्लेखनिय रहे कि २०१३ के विस चुनाव में भाजपा ने टोंक से मौजुदा विधायक अजीत सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पायलट के टोंक से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद भाजपा ने मेहता का टिकट वापस लेकर तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे के निजदीकी सिपहसालार केबिनेट मंत्री युनुस खान को टोंक से यह सोचकर उतारा था कि, खान टोंक से कांग्रेस के परम्परम्पागत मुस्लिम मतो में सेंधमारी कर सीट निकाल ले जायेंगे।

 लेकिन उस समय पायलट को भावी मुख्यमंत्री देख कांग्रेस के परम्परागत वोट ही नही अन्य विचारधारा तथा अन्य पार्टी से जुडे लोगो ने भी पायलट के समर्थन में खुलकर वोट दिये, जिसकी बदोलत टोंक विस. के इतिहास में पायलट ने 54 हजार १७९ मतो से रिकार्ड जीत दर्ज की थी।

लेकिन अब करीब 2 लाख 60 हजार मतदाताओ वाले टोंक विधानसभा में इस बार रिकार्ड मतो से जीत दर्ज बरकरार रखना पायलट के लिए मुश्किल भरी चुनौती होगी।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/