सचिन पायलट ने टोंक सभापति अली अहमद को शादी की दी बधाई

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद की शादी समारोह में शिरकत कर बधाई दी।

इस दौरान टोंक जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ,पूर्व प्रवक्ता सादिक़ चौहान,  कई गणमान्य लोग  मौजूद रहे।कोविड गाईडलाईन के अनुसार अली अहमद की शादी का रिसेप्शन बहीर क्षेत्र में स्थित कोठी बेगमबाग में आयोजित किया गया था।

इस समारोह में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, टोंक एसडीएम नित्या पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश के सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुँच कर बधाई दी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।