Tonk (भावना बुंदेल) हॉस्पिटल जैसे स्थानों पर मरीजों के सामान की सुरक्षा का दायित्व अस्पताल प्रशासन का होता है! कुशल प्रबंधन के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी होनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार
की अनहोनी की जांच पड़ताल की जा सके! मुख्यालय स्थित सआदत अस्पताल के मेडिकल वार्ड में बेड नम्बर-1 पर भर्ती अंबिका कॉलोनी निवासी कैलाश चंदेल का मोबाइल सेट चोरी हो गया बताया! रोगी के पुत्र राहुल
चंदेल ने बताया कि उसके पिता का मोबाइल सेट जिसका कांटैक्ट नम्बर 9261694243 था, आज सुबह 7.30 बजे से ही गायब मिला! काफी तलाश करने पर भी मोबाइल फोन नहीं मिला! डायल करने पर नम्बर स्विच ऑफ बता
रहा है! अस्पताल जैसी जगह पर उक्त रोगी का मोबाइल गुमने की घटना ने अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है!