रिश्वतखोर अलीगढ़ थाना एसएचओ व हेडकांस्टेबल निलंबित, टोंक एसपी ओमप्रकाश ने जारी किए आदेश

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। शनिवार देर शाम रिश्वत के आरोप में अलीगढ़ थाना के हेडकांस्टेबल मीठालाल के पकड़े जाने के बाद व मौके से फरार हुए ।

अलीगढ़ थाना एसएचओ गोविंद सिंह को टोंक एसपी ओमप्रकाश ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके स्थान पर गोपाल सिंह राणावत को अलीगढ़ थाना प्रभारी के तौर पर लगाया गया है।

टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने देर रात एक आदेश जारी कर अलीगढ़ थाना एसएचओ गोविंद सिंह व हेड कांस्टेबल मीठालाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन टोंक में रहेगा।

दरसअल शनिवार की देर शाम को सवाई माधोपुर एसीबी की टीम ने अलीगढ़ थाने के हेडकांस्टेबल को 13 हज़ार की रिश्वत लेते थाने से पकड़ा था, कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से एसएचओ गोविंद सिंह फरार हो गया था।

दोनो पुकिसकर्मियों ने दहेज़ के एक प्रकरण में परिवादी चेतन बैरवा को गिरफ्तार नही करने की एवज में ये राशि की डिमांड की थी।

इसके बाद सवाई माधोपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।