Tonk News । सुवृष्टि और परिवेशीय सुकून की कामना से चित्रकारों द्वारा हर साल आयोजित होने वाला परंपरागत ‘रंग मल्हार’ रविवार को टोंक में बनास कलाकार समूह टोंक एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन टोंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
इसमें टोंक जिले के 25 से अधिक चित्रकारों ने कैरीबेग पर सृजित कि सुनहरे बिम्बों में अबकि बार अन्य विषयों के साथ ही कोरोना से बचाव के संदेश को भी अपनी चित्रकारिता में स्थान दिया है। रंग मल्हार का आयोजन में सभी संबंधित चित्रकारों ने अपनी मौलिक शैली में चित्रांकन कर रंगों से अपनी कल्पनाओं को कैरी बेग पर सुनहरा आकार दिया।
इस रंग मल्हार के जिला संयोजक जसवंत सिंह नरुका ने बताया कि टोंक से शैलेन्द्र सिंह भाटी, रामावतार मीना, अजय मिश्रा,पुरुषोत्तम , उमेश साहू, नरेंद्र साहू, महेश गुर्जर, मोनू बंजारा, यावर हबीब, सुधीर शर्मा, चितरंजन नाम,एवं महिला चित्रकारों में कोमल कुमावत, प्रियंका शर्मा, पूनम डिगरवाल, अन्नपूर्णा भंडारी,प्रियंका जैन, मनीषा तमोली ,राजवंती तमोली, कुसुमलता तमोली, एवं बाल कलाकार अनुज साहू, युवराज साहू, घनिष्ट साहू, अंनत मिश्रा, मेहुल गुर्जर, रचित साहू आदि ने केरी बैग पर अपनी कल्पनाओं को उकेरा।
उल्ललेखनीय है कि चित्रकारों द्वारा राजस्थान भर में हर साल अच्छी बारिश की कामना और पर्यावरण चेतना के उद्देश्य से विख्यात चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना से पिछले 11 वर्षों से रंग मल्हार का आयोजन किया जाता है जिसके अन्तर्गत हर जिले में इस सालाना पर्व के अवसर पर सभी तरह के चित्रकार हिस्सा लेकर नवसृजन के रस-रंगों का साक्षात् कराते हैं।
साथ ही इस बार का रंग मल्हार इस लिए महत्वपूर्ण हो जाता हैं कि इसे भारत मे ही नही वरन विश्वभर के अन्य देशों में भी आज ही मनाया जा रहा हैं।और सभी कलाकार इस कार्य को अपने अपने स्टूडियो में कर रहें हैं और ऑनलाइन अपनी अपनी प्रतिभागिता दर्ज कर रहे हैं। टोंक जिले का यह चौथा रंग मल्हार हैं इससे पूर्व साईकिल , लालटेन एवं बिजनी पर यहाँ के कलाकार चित्रण कर चुके हैं।