राज्य में लॉक डाउन फिर भी यहा देह व्यापार का धंधा परवान पर

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Tonk । टोंक जिले के अलीगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोंक सवाई माधोपुर मार्ग पर चौरु से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंजर बस्ती में खुलेआम अवैध देह व्यापार किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में कई तरह के संक्रामक रोग फैलने की संभावना है। यह कंजर बस्ती अपराधियों की शरण स्थली बन गई है।

यहा पर वेशयावृति में लिप्त युवतियो के पास यहा आदतन अपराधियों ने अड्डे बना लिए है। यहा रहने वाले आदतन अपराधियों के पास दिनभर एवं देर रात्रि तक दुर दराज के कई आपराधिक प्रवृति के लोगों का खुलेआम आना जाना यहा बैठकर शराब पीना सुरा सुंदरी के सभी साधन इस कंजर बस्ती में आपराधिक प्रवृति के लोगों को आराम से उपलब्ध हो जाते हैं।

इन लोगों का क्षेत्र में आना जाना किसी भी तरह के संगीन अपराध को अंजाम दे सकते हैं। इस कंजर बस्ती में खुलेआम शराब की अवैध ब्रांच संचालित हैं जिस पर पूर्व वृताधिकारी दिनेश राजोरा के समय इस शराब की अवैध ब्रांच के विरुद्ध उचित कार्रवाई करके बंद करवा दिया था। इस देह व्यापार के अड्डे से क्षेत्र में एड्स जैसे लाइलाज रोगों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

देश के कई बढे शहरों में देह व्यापार में लिप्त यूवतिया इन दिनों कोविड जैसी वैशविक महामारी के कारण बिना कोविड टेस्ट के यहा पर आई हुई है।

और खुलेआम देह व्यापार कर रही है। जिससे युवा वर्ग में कई तरह के संक्रामक रोग फैलने का अंदेशा बना हुआ है। इस कंजर बस्ती में एक आदतन अपराथी हैं हरकेश मीना ने लाखों रुपए की भूमी पर अवैध रूप से कब्जा करके लोहे का मकान बना कर देह व्यापार में लिप्त युवतियो के पास रहने लगा है।

जिसने इस की आढ में लाखों रुपए की भूमी को कब्जा कर हडपने में लगा हुआ है। तहसील प्रशासन भी इनके विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इस से इनके हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं।

इस संबंध में उनियारा वृताधिकारी प्रदीप गोयल का कहना है कि मैं इस सबंध में अलीगढ थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने के लिए बात करता हूँ। इनके विरुद्ध सख्त एवं उचित कार्रवाई करेंगें।

इस संबंध में अलीगढ थाना प्रभारी गोपाल सिंह राणावत का कहना है कि देह व्यापार में लिप्त युवतियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई होगी। एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों के आवागमन पर अंकुश लगाया जाएगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.