राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ए पुन्नुचामी पहुंचे टोंक पुलिस लाइन में कर रहे है वार्षिक निरीक्षण…

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक पुन्नूचामी आज टोंक पहुंचे और टोंक पहुँचने पर टोंक के पुलिस लाइन में पुलिस जवानों ने अतिरिक्त महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अतिरिक्त महानिदेशक ने पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण किया और पुलिस जवानों से जानकारी ली।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश,एडीशनल एसपी विपिन शर्मा,देवली की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वादिता राणा,मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल,टोंक डिप्टी चन्द्रसिंह रावत सहित जिले के पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।