टोंक। जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से लेकर तेजाजी मंदिर जाने वाले मार्ग के किनारे नाली निर्माण में गुणवत्ता तार तार हो रही है
जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए सोहेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से लेकर तेजाजी मंदिर तक मुख्य मार्ग के किनारे नाली का निर्माण चल रहा है। लाखों की लागत से जारी निर्माण में खुलेआम मानक की अनदेखी हो रही है। यहां पुरानी नाली के उपर निर्माण शुरू करा दिया गया।
महिला RAS अधिकारी निलंबित
गांव में मुख्य मार्ग के सडक किनारे लोगों को जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर नाली निर्माण चल रहा है। करीब दो किलोमीटर से अधिक दूरी में हो रहे इस निर्माण कार्य में मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसमे घटिया मसाले का भी प्रयोग किया जा रहा है। नया निर्माण कराने के आड़ में पुरानी नाली पर काम चल रहा है।