Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। पुलिस शहीद दिवस पर आज टोंक पुलिस लाइन के शहीद स्मृति वन में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रदांजलि अर्पित की गई। ज़िला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्तंभ के समक्ष पुष्प अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखा। सलामी देकर उनके सम्मान में हवाई फायर भी किए गए। ज़िला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने शहीद जवानों के सम्मान में पुलिस जवानो के नाम पढ़कर सुनाएं।
गौरतलब है कि हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।292 जवान शहीदो को याद किया जाता है। जो ड्यूटी निभाते समय अपने देश के लिए शहीद हो गए। ज़िला पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 61 वर्ष पूर्व अक्टूबर 1959 में लदाख के दुर्लभ क्षेत्र में भारतीय पुलिस जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए थे।
इन वीरों के बलिदान को याद करने के लिए व उनसे प्रेरणा लेने के लिए पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस सेवा के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है।