पुलिस से अवैध बजरी ट्रैक्टर छुडा कर भागने वाला एक गिरफ्तार

Firoz Usmani
2 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा)। बरोनी थानान्तर्गत के गांव हाड़ीकला में पुलिस द्धारा जब्त किए गए अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को पुलिस से छुड़वा कर ले जाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है औ र अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि बुधवार को एसआईटी टीम के साथ अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर गांव हाड़ीकला में बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर को जब्त किया था। जब्त किए गए ट्रैक्टर को थाने ले जा रहे है पुलिस कर्मी को पप्पू पुत्र प्रेमलाल जाट उम्र 25 वर्ष निवासी हाड़ी कला सहित तीन-चार लोगों ने ट्रैक्टर को बीच रास्ते में रोक लिया। और पुलिस कर्मी द्धारा समझाने के बावजूद भी नहीं मानें।

 

और ट्रैक्टर को थाने ले जा रहे पुलिस कर्मी को चलते ट्रैक्टर से जबरन उतार लिया और एक व्यक्ति अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त कर लिया। इस घटना की सूचना व वीडियो वायरल होने पर बरोनी पुलिस ट्रैक्टर छुड़वाने वालों की तलाश में जुट गई। तलाश के दौरान बरोनी पुलिस ने गुरुवार की शाम को पप्पू उर्फ महेंद्र पुत्र प्रेमलाल जाट उम्र 25 वर्ष निवासी हाड़ी कला को गिरफ्तार कर लिया है और छुड़वाएं हुए ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। विश्नोई ने यह भी बताया कि उक्त मामले के अन्य आरोपियों की तलाश व जांच जारी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।