Tonk /दूनी । घाड़ गांव में गत दो दिन पूर्व 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या के मामले का थाना पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। उक्त वारदात में गांव का ही एक युवक आरोपी के रूप में सामने आया है। जिसने आभूषण चुराने के चक्कर में वृद्धा की हत्या कर दी।
घाड़ थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि गत 8 मई की रात को रेगर मोहल्ला निवासी धापू देवी की किसी ने हत्या कर दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा एफएसएल टीम व एमओबी टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद मृतक के पुत्र रमेश रेगर की रिपोर्ट के बाद अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश व उपअधीक्षक दीपक कुमार मीणा के निर्देशन पर टीम गठित की गई। इस आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को बुलाकर पूछताछ की। इसमें बंटी उर्फ डॉन पुत्र मोहनलाल रेगर निवासी घाड़ ने महिला की हत्या करना कबूल किया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी शराब का नशा करता था। वही उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी।
इसके चलते उसने अकेली वृद्धा धापू पत्नी लक्ष्मण रेगर की हत्या कर दी तथा उसके आभूषण खोल कर ले गया। पुलिस ने आरोपी बंटी को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।