Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है, शहर में कोरोना गाईडलाइन की पालना सही तरीके से हो इसके लिए आज ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला गया।
ये फ्लैग मार्च घंटा घर चौराहा से होते हुए शहर के मुख्य चौराहों पर घूम घूमकर लोगों को लाऊड स्पीकर के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक रहने व आमजन को घरों में ही रहकर सरकार की गाईडलाइन की सख्ती से पालना की हिदायत दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, टोंक एसपी ओमप्रकाश, एसडीएम नित्याके, एडीएम, एडिशनल एसपी, डिप्टी सहित चारों थानो का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। उन्होंने नो मास्क नो मूवमेंट का संदेश दिया। ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने चेताया है कि सरकार की गाईडलाइन में कौताही बरतने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वही एसपी ओमप्रकाश ने भी नियम तोड़ने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।