प्रशासन मुस्तेद, निकाला फ्लैग मार्च, घरों में रहने की हिदायत

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है, शहर में कोरोना गाईडलाइन की पालना सही तरीके से हो इसके लिए आज ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला गया।

ये फ्लैग मार्च घंटा घर चौराहा से होते हुए शहर के मुख्य चौराहों पर घूम घूमकर लोगों को लाऊड स्पीकर के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक रहने व आमजन को घरों में ही रहकर सरकार की गाईडलाइन की सख्ती से पालना की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, टोंक एसपी ओमप्रकाश, एसडीएम नित्याके, एडीएम, एडिशनल एसपी, डिप्टी सहित चारों थानो का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। उन्होंने नो मास्क नो मूवमेंट का संदेश दिया। ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने चेताया है कि सरकार की गाईडलाइन में कौताही बरतने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वही एसपी ओमप्रकाश ने भी नियम तोड़ने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।