प्रशासन के असहयोग से नाराज़ खाद पदार्थ किराणा व्यापार रहेगा बंद

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk। (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक शहर के खाद पदार्थ किराणा व्यापारियों ने ज़िला प्रशासन पर होम डिलीवरी की सुविधा में असहयोग करने का आरोप लगाया है, नाराज़ व्यापारियों ने बुधवार से व्यापार को आगामी सूचना तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

रेड अलर्ट पखवाड़ा के तहत ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने तीन दिन पूर्व टोंक शहर के खाद पदार्थ किराणा व्यापारियों से वार्ता कर सभी दुकानदारों को सामान की होम डिलीवरी के आदेश जारी किए थे, इस कार्य के लिए कलक्टर ने व्यापारियों को आश्वश्त किया था की इस कार्य मे ज़िला प्रशासन उनका सहयोग करेगा। इसके बाद व्यापारियों ने जिला प्रशासन की और से असहयोग का आरोप लगाते हुए।

खाद पदार्थ किराणा संघ टोंक की ओर से सभी खाद पदार्थ किराणा व्यापारियों को सूचित करते बताया गया कि कोरोना महामारी में चल रही खाद पदार्थ की होम डिलीवरी व होलसेल सप्लाई को प्रशासनिक असहयोग के कारण अगली सूचना आने तक व्यापार बन्द किया गया है। और कोई भी खाद पदार्थ किराणा व्यापारी (होम डिलीवरी व थोक) बुधवार से अगली सूचना आने तक सप्लाई नही करेगा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।