निवाई । (विनोद सांखला) जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना निवाई क्षेत्र मे अपराधियों की धरपकड व कस्बा निवाई में हो रही चोरी, लूट की वारदातों के खुलासे के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चोधरी व वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई महावीर सिंह शेखावत के पर्यवेक्षण मे आरपीएस प्रोबे०, थानाधिकारी थाना निवाई कृतिका यादव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में सउनि मोहन लाल मय टीम हेड कांस्टेबल नीरज , कॉस्टेबल राधाकिशन द्वारा कार्रवाही करते हुये कस्बा निवाई में दिनांक 18 अगस्त की रात्री के समय दुकानदार चंद्रभान पुत्र घनश्याम दास सिंधी उम्र 70 साल निवासी सिंधी कालोनी आदित्य प्लाजा के पिछे निवाई को घर आते समय आदित्य प्लाजा के पास, सिंधी कॉलोनी की गली में अकेला देखकर लूट का प्रयास करने वाले आरोपियान विजय वर्मा उर्फ गणेश पुत्र लल्लूराम जाति रैगर उम्र 22 साल निवासी रैगरों का मोहल्ला निवाई थाना निवाई जिला टोंक, कुलदीप वर्मा पुत्र लालचन्द जाति रैगर उम्र 21 साल निवासी रैगरों का मोहल्ला निवाई थाना निवाई जिला टोंक को दिनांक 19 अगस्त को निवाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
चंद्रभान पुत्र श्री घनश्याम दास ने बताया कि 18 अगस्त को सुबह दुकान पर गया था , रात को समय करीब 10 से 10.30 बजे दुकान बंद करने के बाद दुकान का पैसा बेग मे रख कर अपने साथ लेकर घर जा रहा था , जैसे ही आदित्य प्लाजा के पास वाली गली में घुसा तो गली में दो लडके दोनो लडके रैगरो के मोहल्ले निवाई के रहने वाले कुलदीप पुत्र लालचंद रेगर, गणेश पुत्र लल्लुराम रेगर के जिनमे से कुलदीप पुत्र लालचन्द रेगर नाली मे पेसाब कर रहा था ।
गणेश पुत्र लल्लूराम मोटर साईकिल नंबर RJ-26-CS-5638 पर बैठा हुआ था जेसे ही मेने दोनों क्रॉस करके मेरे मकान की तरफ निकला तो मेरे पीछे से मोटर साईकिल को स्टार्ट करके मेरे हाथ से दुकान से हुयी आमदनी की 1500 रूपए की राशि के बेग को छीन कर भागने लग गए इतने मे ही मे चिलाया तो मेरे मोहल्ले के जितेन्द्र कुमार पुत्र तेजमल सिंधी, राजकुमार पुत्र तेजमल सिंधी तथा अन्य व्यक्तियो ने इन दोनो आरोपियों का पीछा करके पकड़ने की कोशिश की तो कुलदीप, गणेश मोटरसाइकल तथा रूपए के बेग को पटककर मोके से भाग गए इसके बाद निवाई थाना पुलिस सूचना दी सूचना पर तुरन्त
पुलिस मौके पर आ गयी और मोटरसाइकल को पुलिस थाना लेकर चली गयी 19 अगस्त को चंद्रभान पुत्र घनश्याम दास ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दी रिपोर्ट के अनुसार निवाई पुलिस ने 379 / 2023 धारा 393 भादस में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सउनि मोहन लाल के जिम्मे किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।