आरोपी को एसीजेएम कोर्ट उनियारा में पेश करने पर मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अभिरक्षा भेजा।
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे की स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने 2005 से दुर्घटना हत्या के मामले में फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को न्यायालय के आदेश पर मुखबिर की सूचना से मंगलवार देर रात को जयपुर के सांगानेर से गिरफ्तार किया है।
अलीगढ़ थाने के सहायक थानाधिकारी कलीम खान ने बताया कि गिरफ्तार स्थाई वारंटी कालूलाल शराब के ठेके की गाड़ी का चालक था, जिसके विरुद्ध 2003 में गाडी से दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज था।
जिसके दर्ज प्रकरण में 2005 से तारीख पेशी से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी कालूलाल पुत्र मिश्रीलाल मीणा निवासी जैतपुर थाना देई जिला बून्दी को किसी मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रामफूल व कांस्टेबल रामप्रसाद माली की विशेष टीम ने मंगलवार देर रात आरोपी को जयपुर के सांगानेर क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
जहां आरोपी को बुधवार को एसीजेएम कोर्ट उनियारा में पेश किया, वहां से मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।