टोंक । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित शिकायतों का निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए आमुखीकरण कार्यशाला के आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया हैं।
कार्यशाला में संबंधित क्षेत्र के बैंक कार्मिक, प्रबन्धक निदेशक केंद्रीय सहकारिता बैंक के सदस्य, एचडीएफसी एर्गो कंपनी के प्रतिनिधि एवं उस क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी/कृषि पर्यवेक्षक भाग लेने की सुनिश्चितता करेंगे। कृषि विभाग के कार्मिक आमुखीकरण कार्यशाला में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद टोंक राधेष्याम मीना ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिले के सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में 9 मई से 10 जून तक प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 मई को अलीगढ़ व सोप में, 10 को उनियारा में, 11 को ककोड़ में, 23 को दूनी में, 25 को देवली में, 26 को नासिरदा में, 27 को टोंक में, 30 को निवाई में एवं 31 मई को मूण्डिया के सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार 1 जून को पीपलू में, 3 को लाम्बाहरिसिंह के राजीव गांधी सेवा केंद्र में, 6 को मालपुरा में, 7 को डिग्गी में, 8 को बावड़ी में, 9 को टोडारायसिंह में एवं 10 जून को मांदोलाई में सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।