कई सार्वजनिक स्थानों पर किया
अलीगढ़, (शिवराज मीना ) । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव कंचन मीणा ने सोमवार को कस्बे सहित क्षैत्र के कई गांवों के धार्मिक स्थलों पर पौधे लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।
वृक्षारोपण के आयोजित कार्यक्रम के तहत महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कंचन मीणा ने पंचायत समिति के सार्वजनिक पार्क, बालाजी की बगीची आदि जगह पर वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लिया। उन्होंने बताया कि वह वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कर रही हैं, जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं को इस कार्यक्रम से जोड़कर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेगी।
साथ ही लगाये जाने वाले इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेगी। इसी कार्यक्रम के तहत उन्होंने आज क्षेत्र के कई गांवों में बरगद ,पीपल, जामुन, शीशम, गुलमोहर जैसे छायादार पौधे लगाएं। उन्होंने क्षेत्र में 101 पौधे लगाने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज सेवी जयकिशन मीणा, पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष मुनिम मीणा, सलीम खान, बत्तीलाल, अजय, विजय सहित कई लोग मौजूद थे।