मौसम की बेरूखी से आमजन थे चिंतित , बारिश से क्षैत्र के किसानों के चेहरों पर आई रोनक
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। मानसून की दस्तक के साथ पिछले दिनों हुई बारिश से क्षेत्र के आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी थी। लेकिन पिछले करीब दो-ढाई सप्ताह से मानसून की बेरूखी के चलते आमजन को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड रहा था , वहीं किसानों को फसल को लेकर चिंता सताने लगी थी।
बुधवार को दोपहर सवा एक बजे के करीब अचानक छाई काली घटाओं के साथ ही कुछ देर बाद तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश शुरु हुई , जो कभी तेज कभी मध्यम गति से चलती रही। तेज झमाझम बारिश से कस्बे सहित गली-मोहल्लों की सड़कों पर पूरे वेग के साथ बारिश का पानी बह निकला। झमाझम बारिश का दौर करीब पोन घण्टे तक चला। जहां अचानक आई बारिश से छात्र-छात्राएं सहित आमजन बारिश में भीगते हुए नजर आए।
तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर बारिश से किसानों के चेहरो पर रोनक देखने को मिली। बारिश कस्बे सहित उखलाना , बामनियां , सहादतनगर , खेडली , बिलोता , पाटोली , अलीनगर सहित क्षेत्र के कई गांवों में रिमझिम-रिमझिम बारिश हुई।