Tonk News/ पीपलू (ओपी शर्मा)। टोंक जिला पुलिस कप्तान ओम प्रकाश ने बजरी को लेकर पुलिस की बेइज्जती करवाने वाले पीपलू सीईओ ताराचंद चौधरी को एपीओ करने की कार्यवाही की है।
टोंक एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पीपलू सीईओ ताराचंद चौधरी की गाड़ी बजरी भरे वाहनों के पीछें दौड़ रही थी ।
जिसमें सीओं ताराचंद चौधरी बजरी भरें वाहनों को बातचीत कर छोडने की कार्रवाही कर रहे थे जिसकी शिकायते पुलिस मुख्यालय तक मिल रही थी। जिसको लेकर पीपलू सीईओ ताराचंद चौधरी को एपीओ किया गया है।