पीपलू (ओपी शर्मा)। पीपलू पुलिस ने शुक्रवार को सन्देडा रोड पर अवैध बजरी से भरी दो ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया।पीपलू थाना प्रभारी हरिनारायण ने बताया कि शुक्रवार पुलिस गश्त के दौरान सन्देडा कच्चे रास्ते पर से अवैध बजरी से भरी दो ट्रेक्टर ट्राली आती दिखाई दी पुलिस ने रोका तो उनमें अवैध रूप से बजरी भरी पाई गई पुलिस को आता देखकर ट्रेक्टर चालक भाग गया। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर झिराना चौकी परिसर खड़ा करवाया। व रेकी करते हुए कमलेश पुत्र प्रहलाद जाती यादव उम्र 29 वर्ष निवासी अलीपुरा उर्फ मोलीपुरा थाना पीपलू को गिरफ्तार किया।
पीपलू पुलिस ने अवैध बजरी भरी दो ट्रेक्टर ट्राली पकडी व रेकी करते एक गिरफ्तार

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।