Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। मेहंदवास थाना पुलिस द्वारा दस्तयाब कर लाई एक युवती को सखी वन स्टॉप को सौपने के बाद युवती की इच्छानुसार पति के सुपुर्द किया है। सेंटर काउंसलर ज़ीनत जहां ने जानकारी देते हुए बताया कि मेहंदवास थाना पुलिस ने गुमशदगी की रिपार्ट अनुसार एक युवती को बरामद किया था।
बरामदगी के बाद युवती को टोंक जनाना अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप लाया गया। पूछताछ में युवती ने एक युवक के साथ कोर्ट मैरिज करना स्वीकार किया। सेंटर की काउंसलर टीम जीनत जहाँ,गुरमीत कौर व अनिला उस्मानी द्वारा काउंसिलिंग की गई।
इसके बाद युवती ने अपने पति के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। सभी आवश्यक खाना पूर्ति के बाद उसके पति के साथ भेज दिया गया।
जनाना अस्पताल में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सखी वन स्टॉप संचालित है। जो महिला उत्पीड़न के खिलाफ कार्य करता है। यहाँ आने वाली पीड़िताओं को चिकित्सा सुविधा, परामर्श सुविधा, पुलिस, विधिक सहायता व अस्थाई आश्रय दिया जाता है।