टोंक के पंडित शैलेन्द्र शर्मा ब्राह्मण रत्न से हुए सम्मानित

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक। सर्व ब्राह्मण महासभा की और प्रदेश स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह पखवाड़े के समापन समारोह के अवसर पर आज कांस्टीट्यूशनल क्लब जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदेश स्तर की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

महामंत्री विष्णुदत्त खांडल ने बताया की जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा जिला टोंक के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा को 2005 से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को एकजुट करने, वर्ष 2005 से लगातार प्रतिभाओं को प्रतिभा सम्मान समारोह करने, भगवान परशुराम जन्मोत्सव को पखवाड़े के रूप मानने, लगातार जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा करने, सहित कार्यक्रमों के सफल आयोजनों के लिए, सर्व ब्राह्मण महासभा जिला टोंक को प्रशस्ति पत्र देकर पूरी टीम का सम्मान किया।

साथ ही जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा को ‘‘ब्राह्मण रत्न’’ के अलंकरण से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, विधायक प्रशान्त शर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बौहरा, पूर्व विधायक राम लाल शर्मा, पूर्व कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने साफा, प्रशंसा पत्र, दुपट्टा एवं भगवान परशुराम जी का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.