Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में हुए पंचायतराज चुनाव का आज फैसला हो गया है। ज़िले की सात पंचायत समितियों सीटों के 368 उम्मीदवारों व जिला परिषद के 59 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था। इसमें ज़िला परिषद की 25 सीटों में से भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है, वही कांग्रेस 5 सीटों पर पीछे रह गई है। । 15 व कांग्रेस ने 10 सीटें हासिल की है।वही पंचायत समिति में कांग्रेस व भाजपा में कड़ी टक्कर रही है। देवली में भाजपा 8, कांग्रेस व 3 निर्दलीय, निवाई में 13 भाजपा, 6 कांग्रेस व 2 निर्दलीय, टोडा में भाजपा 9, कांग्रेस 5 व 1 राकांपा, टोंक में भाजपा 9 कांग्रेस 7 व 3 निर्दलीय, पीपलू में भाजपा 8, कांग्रेस 9, व 2 निर्दलीय, उनियारा में भाजपा 6, कांग्रेस 10 व 1 निर्दलीय, मालपुरा में भाजपा 11, कांग्रेस 11 व 1 निर्दलीय उम्मीदवारों बाज़ी मारी।
पंचायत चुनाव में सचिन पायलट का किला ध्वस्त, ज़िला परिषद की 25 में से 15 पर भाजपा काबिज़, मालपुरा पंचायत में कांग्रेस भाजपा बराबर

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।