Tonk News। भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति व्यापक जन जागरूकता एवं इनसे वंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कृषि ऑडिटोरियम में वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा दिलाई गई विकसित भारत की शपथ में ऑडिटोरियम में मौजूद जनसमूह भी भागीदार बना। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं विशिष्ट अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ,अजीत सिंह मेहता पूर्व विधायक रहे।
इस अवसर पर समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार को राज्य की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसके हम आभारी है। हमारी सरकार जनभावनाओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत की जो संकल्पना रखी है। इसमें हर देशवासी की भागीदारी रही है। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को सुगम तरीके से मिल रहा है।
श्री बैरवा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। यात्रा के दौरान न केवल आमजन को योजनाओं की जानकारी मिलेगी, बल्कि पात्र व्यक्तियों को इससे जुड़ने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर परिवार को पक्का मकान, हर घर नल से जल कनेक्शन, हर घर शौचालय, निःशुल्क उपचार, गैस कनेक्शन, निःशुल्क राशन, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा एवं पीएम स्वनिधि योजनाओं से आमजन एवं किसानों के जीवन में बदलाव आया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब के कल्याण की सोच के साथ देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है। कमजोर वर्गों की आकांक्षाआंे को पूरा कर उनके अधिकारों की रक्षा के लिए नये कानून लाये है ताकि दिव्यांगजनों एवं जनजाति वर्गों का जीवन सशक्त बन सके। वित्तीय समावेशन के तहत 50 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोलकर 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आये है। देश के 26 करोड़ से अधिक परिवार विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत से जुड़कर निःशुल्क उपचार करा रहे है।
समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, एडीएम मालपुरा अशोक कुमार त्यागी, एसडीएम निवाई रविकांत सिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त टोंक सलेह मोहम्मद, वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैय्यद अबूबकर नकवी, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, राजेंद्र गुर्जर, विजय सिंह बैंसला एवं राजेंद्र पराणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं विशिष्ट अतिथि सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा , अजीत सिंह मेहता पूर्व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिले के लिए तैयार किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता एवं वंचित को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक करेंगे।