खादी बोर्ड में नया उद्योग लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk News । खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विनिर्माण उद्योग लगाने के लिए 50 लाख एवं सेवा उद्योग के लिए 20 लाख रुपये की राशि का ऋण दिया जाता हैं।

संभाग अधिकारी (खादी) राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक उद्यमी नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार या शिल्पकार उद्यमी अपना आवेदन वेबसाइट ूूूणअपबण्वतहण्पद अथवा पीएमईजीपी मोबाइल एप के माध्यम से केवीआईबी एजेंसी का चयन कर पीएमईजीपी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, बैंक पास बुक एवं मकान के स्वामित्व संबंधी जानकारी, जीएसटी नंबर या शॉप एक्ट आदि दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करना होगा। योजना के तहत प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान देय हैं।

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित

टोंक। राज्य सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र इकाइयों के द्वारा औद्योगिक वातावरण को समृद्ध करने, उनके योगदान को बढ़ाने तथा नये उद्यमियों, बुनकर और हस्तशिल्पियांे को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान उद्योग पुरस्कार योजना संचालित की हैं।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक संजय जैन ने बताया कि इस योजना में तीन वर्ष या उससे अधिक समय से कार्यरत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों को चार श्रेणियों में 12 राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार एवं 1-1 राजस्थान हस्तशिल्प रत्न तथा राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक चयनित उद्यमी को 1 लाख रूपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र के प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी वेबसाईट ूूूण्पदकनेजतपमेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद तथा जिला उद्योग केंद्र से ले सकते है। उद्यमी आवेदन पत्र मय दस्तावेजों के 15 जनवरी 2023 तक कार्यालय में जमा कराएं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.