टोंक । (विनोद सांखला) 22 अगस्त मंगल को परिवादी योगेन्द्र महावर निवासी महावर नगर छावनी टोंक ने सूचना दी की परिवादी का भाई सुरेन्द्र उर्फ सुनील घर से मोटर साईकिल को ठीक करवाने के लिए बाजार गया था। कुछ समय बाद मेरे भाई के मोबाईल नम्बर से कॉल परिवादी योगेंद्र के पास फोन आया, जिस पर लड़को की आवाज आई जो सुरेन्द्र उर्फ सुनील के साथ मारपीट कर रहे थे।
जिन्होने मुझे 05 लाख रूपये लेकर कभी पहाड़िया गार्डन व कभी फायरिंग बट पर बुला रहे है तीनो आरोपी बोल रहे थे कि 5 लाख रूपये नहीं लेकर आया तो तेरे भाई सुरेन्द्र उर्फ सुनील को जान से मार देगें ।
कुछ देर बाद मेरे मोबाईल पर एक विड़ियो आया, जिसमें परिवादी का भाई सुरेन्द्र उर्फ सुनील व एक महिला को नग्न कर जबरदस्ती विड़ियो बना रहे थे। मेरे भाई सुरेन्द्र उर्फ सुनील के फोन से बार बार कॉल कर पांच लाख रूपये की मांग कर रहे है।
इस सूचना पर पुलिस थाना पुरानी टोंक थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी द्वारा टीम गठीत कर पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी व वृत्ताधिकारी वृत्त टोंक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी ।
01 घण्टे के भीतर की गई त्वरित कार्यवाही:- 22 अगस्त 2023 मंगलवार को परिवादी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीमों द्वारा संदिग्ध स्थान पहाड़िया गार्डन व फायरिंग रेंज पर व आस-पास के जंगलों में टीमों द्वारा सघन तलाशी अभियान तकनीकी संसाधनों की सहायता से चलाया जाकर अपहर्त्त युवक व आरोपियों की तलाश की गई तो फायरिंग रेंज के पास घने जंगल में कुछ व्यक्तियों के साथ महिला की भी आवाज आने पर टीम द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश देकर अपहर्त्त युवक व एक महिला को पुलिस ने सकुशल दस्तयाब कर तीन युवकों को महज 01 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया।
तरीका वारदात:-
22 अगस्त मंगलवार को अपहर्त्त सुरेन्द्र उर्फ सुनील महावर निवासी महावर नगर छावनी टोंक अपनी बाईक को ठीक करवाने के लिए पुराना बस स्टेण्ड टोंक के पास दुकान गया। उसी समय एक महिला बड़ौदा बैंक में अपने निजी काम से गई थी । महिला बैंक से अपना काम कर पास ही मोबाईल की दुकान पर गई।
उसी समय से तीनों आरोपी महिला का पीछा करने लग गए। सुनील भी मोबाईल की दुकान पर अपने काम से गया। महिला ने सुनील से पुछा की आप किधर जाओगे तो सुनील ने कहा कि मैं छावनी जाउंगा। तब महिला ने कहा कि मुझे भी बस स्टेण्ड की तरफ छोड़ देना।
सुरेन्द्र उर्फ सुनील महिला को अपने साथ लिफ्ट देकर बैठा लिया। तीनों आरोपी भी लगातार महिला का पीछा करने लग गए। हटवाड़ा रोड़ पर तीनों आरोपियो ने सुरेन्द्र उर्फ सुनील की मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटर साईकिल लगाकर रोक लिया और मारपीट कर दोनों को अपने साथ लेकर फायरिंग रेंज की तरफ चले गए।
वहां पर सुरेन्द्र उर्फ सुनील के साथ मारपीट कर सुनील को नग्न कर दिया और महिला को डरा-धमकाकर उसको भी नग्न कर दोनों का जबरदस्ती अश्लील नग्नावस्था में विड़ियो बनाया। उसके बाद सुरेन्द्र उर्फ सुनील के भाई को उसके मोबाईल से फोन कर लगातार फिरोती की राशि 5 लाख रूपये मांगने लगे एवं नहीं देने पर अश्लील विड़ियो भेज दिया और लगातार मारपीट कर फिरोती की राशि 5 लाख रूपये की मांग करने पर परिवादी न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस थाना पुरानी टोंक पहुंचा ।
थानाधिकारी पुरानी टोंक ओमप्रकाश द्वारा टीम का गठन टीम सउनि रामेश्वर प्रसाद , हेड कांस्टेबल सुरेश चांवला , प्रहलाद राय , कॉस्टेबल हरिशंकर, राजेश , महेन्द्र , खिंयाराम , राजेश , महिला कॉस्टेबल सुनिता द्वारा 1 घण्टे में परिवादी की रिपोर्ट पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए।
अपहर्त्त युवक व महिला को सकुशल दस्तयाब कर तीनों आरोपियों नईम उर्फ निम्बु पुत्र मोहम्मद मिया निवासी देशवाली मोहल्ला खिडकी दरवाजा थाना पुरानी टोंक , फरजान खान उर्फ रानू पुत्र मोहम्मद उमर उर्फ लाडला उम्र 22 साल निवासी खिडकी दरवाजा थाना पुरानी टोंक , विनोद पुत्र कजोड मल गुर्जर उम्र 32 साल निवासी बम्बोर गेट थाना पुरानी टोंक को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी नईम उर्फ नीम्बू थाना पुरानी टोंक का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हाल ही में जैल जमानत पर आया है, जिसकी जमानत में काफी पैसे खर्च हो जाने के कारण अपहरण कर अपने साथियों के साथ मिलकर फिरोती मांगने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। इस कार्यवाही में कॉस्टेबल हरिशकर , राजेश , राजेश 981 की विशेष भूमिका रही ।