निवाई चेयरमैन दिलीप इसरानी आज अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे

liyaquat Ali
2 Min Read

निवाई /रामअवतार धाभाई। नगर पालिका निवाई के चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए दिलीप इसरानी बुधवार, 17 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे झिलाय रोड इन्द्रा कालोनी स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर के पास बनवाये गए विशालकाय पांडाल में अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। कार्यभार ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय, प्रादेशिक पदाधिकारी, सांसद, जिला प्रमुख, प्रधान सहित जिला स्तरीय नेतागण के अतिरिक्त साधु-सन्त भी आशीर्वाद प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

निवाई चेयरमैन दिलीप इसरानी के कार्यभार ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की दृष्टि से अतिथियों व शहरवासियों के बैठने के लिए विशालकाय मंच एवं पांडाल बनवाया गया है। मंच को पार्टी के झंडे के रंगों से सजाया गया है वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटोयुक्त झंडियां लगाई गई है। दूर से देखने पर पांडाल पूरी तरह भाजपा के रंगों से रंगा हुआ नजर आने लगा है।

चेयरमैन दिलीप इसरानी ने बताया कि पालिकाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व इन्द्रा कालोनी स्थित श्याम बाबा के मंदिर के पास सभा होगी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अल्का सिंह गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल, प्रधान रामावतार लांगड़ी, भाजपा से पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे सतीश चंदेल, रामसहाय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना सहित जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। साथ ही मनीषदास जी महाराज, ज्ञानानंद जी महाराज, बालकानंद जी महाराज, प्रकाशदास जी महाराज, वेदांती जी महाराज भी आशीर्वाद प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

इसरानी ने बताया कि सभा के बाद सभी लोग यहां से खुली जीप में प्रताप स्टेडियम झिलाय रोड से जुलूस के रूप में अहिंसा सर्किल, बड़ा बाजार, चोहट्टी बाजार, गणगौरी बाजार से जमात होते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर कर पालिकाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770