Tonk News । मालपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिन्धोलिया में फांसी लटकी मिली लाश के मामले में दर्ज हत्या के प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर हत्या का आरोपियों की गिरफ्तार करने की मंाग जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर की है।
ग्राम सिंधोलिया के पीडि़त छोटूलाल पुत्र कालू बैरवा, बसपा मालपुरा विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व सरपंच मोर लक्ष्मीनारायण बैरवा, भीम आर्मी मालपुरा अध्यक्ष हंसराज, मनीष, सायर, राजेन्द्र आदि ने दिए ज्ञापन में बताया कि मालपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिन्धोलिया में 6 मार्च 220 को आशाराम बैरवा पुत्र राजेन्द्र बैरवा निवासी सिन्दोलिया का शव फांसी पर लटका मिला।
जिस पर हत्या संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज करया था। पुलिस कार्यवाही के दौरान प्रशासन मौजूद था, लेकिन आज दिन तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि हमारी जानकारी में आया है कि ग्राम सिन्दोलिया के काशीराम पुत्र रामकिशन बैरवा, बंशीराम पुत्र रामकिशन बैरवा, गोपाल पुत्र रामकिशन बैरवा, जयप्रकाश पुत्र किशन बैरवा, सेदराम पुत्र मोतीलाल बैरवा व रामकिशन पुत्र सुजा बैरवा, किशन पत्र सुजा बैरवा ने मृत्यु से पूर्व मृत व्यक्ति आशाराम बैरवा पुत्र राजेन्द्र बैरवा निवासी सिन्दोलिया को मारने की धमकी दी गयी थी और जिस दिन यह घटना थी। उस दिन से यह गाँव से फरार हो गये थे और 5 दिन के बाद फिर से गाँव में आना जाना शुरू कर दिया था ।
मृत्यु से पूर्व दिनांक 04.03.2020 को शाम के समय जयप्रकाश कुल्हाड़ी लेकर मृत व्यक्ति को मारने के लिए तलाश रहा था और उसके अगले दिन यह घटना घटित हो गयी। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में उचित कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएं।