Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। बीती रात एक नाबालिग को सखी वन स्टॉप द्वारा बाल कल्याण समिति की देखरेख में परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों की सुपुर्दगी से पहले नाबालिग को सखी वन स्टॉप की काउंसलर ज़ीनत ने नाबालिग को उचित परामर्श दिया।
गौरतलब है कि जनाना अस्पताल में महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशालय में सखी वन स्टॉप संचालित है। जो महिला उत्पीड़न के खिलाफ कार्य करता है। यहाँ आने वाली पीड़िताओं को चिकित्सा सुविधा, परामर्श सुविधा, पुलिस, विधिक सहायता व अस्थाई आश्रय दिया जाता है।