Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। बच्चों की तस्करी से जुड़े एक मामले में टोंक पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, टोंक के सोप थाना क्षेत्र से अपहरण हुई एक 6 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने अलवर से दस्तयाब कर आरोपी रामावतार बैरवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूरे मामले का वारदात के 24 घण्टे में ही खुलासा कर दिया है। आरोपी रामावतार बैरवा नाबालिग को अपहरण कर मेरठ बेचने ले जा रहा था। जानकारी के अनुसार देर रात सोप थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने उसकी 6 वर्षीय नाबालिग के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए टोंक एसपी ओम प्रकाश ने अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशन में अलग अलग टीमो का गठन किया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलवर से आरोपी रामावतार बैरवा को गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब किया है। आरोपी नाबालिग को मेरठ बेचने ले जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
नाबालिग का अपहरण कर तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, टोंक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।