Tonk News । टोंक जिले के लाम्बाहरिसिंह थानांतर्गत एक गांव प्रतापपुरा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग के अपहरण के बाद 6 युवकों ने रातभर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वही पीडि़ता के परिजनों की ओर से लाम्बाहरिसिंह थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू सहित पुलिस अधिकरियों की टीम मौके पर पहुंच गइ और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका का थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा व तांतिया गांव निवासी 6 युवको ने 27 जून शाम को अपहरण कर लिया जिसके बाद नाबालिग के साथ रात भर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया वही सवेरे नाबालिका द्वारा परिजनों को संपूर्ण मामले की जानकारी दिए जाने पर परिजनों द्वारा 28 जून शाम को प्रतापपुरा निवासी राजेन्द्र लूर व विकास जाट सहित तांतिया गांव निवासी जीतराम चौधरी, नंदकिशोर चौधरी,गिरिराज लूर व नंदा चौधरी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया।
वहीं गैंगरेप की जानकारी मिलते ही सोमवार को लाम्बाहरिसिंह थाने पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने संपूर्ण मामले की जानकारी ले घटनास्थल का जायजा लिया।