अलीगढ़ / उनियारा, (शिवराज मीना)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे मेरा बूथ – मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र का मेरा बूथ – मेरा गौरव सम्मेलन गुरुवार को दोपहर 2 बजे उनियारा में बस स्टैंड के पास जैन नसिया में आयोजित किया जाएगा।
उनियारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट एम. लईक खान ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सह-प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व प्रभारी पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा, बालेंदु सिंह शेखावत, प्रदेश सचिव प्रभारी महेंद्र सिंह रलावता सहित कांग्रेस पार्टी के सभी पूर्व विधायक, पूर्व जिलाप्रमुख, पूर्व प्रधान, सभी जनप्रतिनिधि, प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर के सभी संगठनों के पदाधिकारी आदि भाग लेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी लगातार विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं।
इस दौरान बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सहित पार्टी के नेता डॉ. सुमित गर्ग, कजोड़मल मीणा नेताजी, प्रदेश महिला सचिव कंचन मीणा, भेरूलाल मीणा बलरिया, डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जसराम मीणा, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामअवतार मीणा, जनजाति विभाग के जिला महासचिव प्यारेलाल गोठवाल, जनजाति विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह खोहल्या आदि ने क्षेत्र का दौरा कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को पीले चावल बांटकर युवाओं व कार्यकर्ताओं को लाने की अपील की।