Tonk/दूनी(हरि शंकर माली)।टोंक जिले की देवली आदर्श ग्राम पंचायत दूनी में किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली मोतीलाल ठागरिया ने किया| इस अवसर पर उन्होंने सर्वे को सावधानीपूर्वक घर घर जाकर करने एवं खासी बुखार जुकाम से पीड़ित व्यक्तियों की जानकारी एवं हाई रिस्क बीमार व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी लेने के निर्देश दिए।
वार्ड में थर्मल स्कैनिंग द्वारा टेंपरेचर एवं पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन का लेवल चेक किए जाने के बारे में जानकारी दी । सर्वेकर्ता श्री अशोक शर्मा एवं निरीक्षण सहायक शंकर लाल चौधरी तथा प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार उपस्थित रहे।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आई एल आई मरीजों को मेडिकल किट दिए जाने की जानकारी भी ली गई । सर्वे कर्ताओं द्वारा चिकित्सक डॉक्टर सुनील शर्मा, एएनएम संतरा मीणा एवं मूर्ति मीणा के निर्देशन में आशा सहयोगियों के माध्यम द्वारा इन मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है।