जिलाध्यक्ष सिंगोदिया ने आम बैठक लेकर दी नियुक्ति
टोंक, । जिला माली समाज जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ने गुरूवार को माली (सैनी) की आम बैठक लेकर आम सहमति से टोंक तहसील अध्यक्ष पद पर समाजसेवी मोहनलाल बागड़ी को मनोनीत किया है।
जिला मीडिया प्रभारी कमलेश सैनी ने जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व में टोंक तहसील अध्यक्ष पद पर पीरूलाल पटेल रहकर समाजहित में पूर्ण निष्ठा व समपर्ण के साथ कार्य कर रहे थे, गत दिनों उन्हे समाज की आम पंचायत में सर्वसम्मति से टोंक सदर अध्यक्ष चुना गया। जिसके बाद उनकी सहमति से टोंक तहसील अध्यक्ष पद पर समाजसेवी मोहनलाल बागड़ी को समाज की आम बैठक में अध्यक्ष चुना गया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ने माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर समाजसेवी हकीम रामलाल सैनी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी (बबलू टैंकर), रमेश चन्द सैनी बागड़ी, पूर्व अध्यक्ष रामनारायण हलसोरा, ताराचंद बड़ीवाल, रामलाल ठेकेदार, रमेश चन्द सैनी कोतवाल, कमलेश डाबला, रामलाल अलुदिया, सीताराम गंगाड़ा, रामप्रसाद, कालूराम सांखला, बिखापुरा, अन्नु, सैनी, मुरली कुमार सैनी, राजेश सैनी नगरवाले, संजय सांखला, कृष्णा (कालू), पीरूलाल सैनी, महावीर सैनी, भैंरूलाल, गोपाल सैनी, महेन्द्र, हरीराम, राजूलाल, हनुमान हलसोरा सहित कई समाज के लोगों ने नवमनोनीत तहसील अध्यक्ष का माला पहना व साफा बंधवाकर स्वागत किया।