महिला को झांसे में लेकर दो युवकों ने एटीएम कार्ड बदल कर 24 हज़ार से ज़्यादा की राशि निकाली,

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गई एक महिला को दो युवकों ने झांसे में लेकर 24 हज़ार से ज़्यादा की राशि निकालने का मामला सामने आया है। पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला रेहाना ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार अनवार पत्नी रज़िया निवासी जखीरा आज़ाद कॉलोनी कच्ची बस्ती का खाता उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैक में खुला हुआ है, उसके बचत खाते में 28 हज़ार 700 रुपये पड़े थे। उसने अपना एटीएम अपनी पड़ोस में रहने वाली रज़िया नामक महिला को देकर पैसे निकलवाने भेजा था। रज़िया एटीएम कार्ड लेकर सुभाष बाजार स्थित कोऑपरेटिव बैंक के एटीएम पर गई।

महिला को झांसे में लिया

अनपढ़ होने के चलते रज़िया ने गार्ड को एटीएम से पैसे निकालने के लिए देने लगी तो युवक वहां पहुँचे। दोनों युवकों ने महिला को पैसे निकालने का झांसा देकर एटीएम कार्ड ले लिया। युवकों ने एटीएम पिन पूछकर 4 हज़ार रुपये की राशि निकाल कर दे दी। इस पर महिला ने शेष राशि भी निकालने की बात कही। इस पर युवकों ने एटीएम में राशि ना होने का बहाना बना कर दूसरे एटीएम से पैसे निकलवाने को कहा।

एटीएम कार्ड बदला

इसी बीच दोनो युवकों ने उसका एटीएम कार्ड भी बदल लिया। महिला वहां से 4 हज़ार रुपये लेकर घर आ गई। दूसरे दिन 28 दिसम्बर को वो दोबारा एटीएम से पैसे निकालने गई। वहां तैनात गार्ड को एटीएम दिया। गार्ड ने महिला को कार्ड ब्लॉक होने का कह कर वापस दे दिया। जब बैंक से जानकारी ली गई तो उक्त एटीएम कार्ड पीड़िता का नही था। पूरा मामला समझ आने के बाद जब बैंक खाता चेक करा तो बैंक में कोई राशि शेष नही थी।

अलग अलग स्थानों से निकाली गई राशि

बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर पता लगा कि उसके खाते से शेष बची राशि 24 हज़ार 7 सो 92 रुपए 24 घंटे के अंतराल में अलग अलग स्थानो के एटीएम से निकाली गई है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरिपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।