विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगेंगे चिकित्सा शिविर

liyaquat Ali
3 Min Read

टोंक। विकसित भारत संकल्प यात्रा ( Vikas Bharat Sankalp Yatra) को सफल बनाने के लिए सीएमएचओ डॉ. एसएस अग्रवाल ने मंगलवार को बैठक का आयोजन कर आवश्यक निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जाए। यात्रा के लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायत में इसके लिए कैंप किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ, योजनाओं की जानकारियां देने एवं आमजन से योजनाओं का फीडबैक लेने जैसी गतिविधियों की जाएगी।

डॉ. अग्रवाल ने यात्रा में सभी पात्र परिवारों को ई केवायसी कर ऑथेंटिकेशन कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यात्रा में केंद्र संचालित विभिन्न विभागों की कई योजना शामिल रहेगी, जिसमें चिकित्सा विभाग की कुछ प्रमुख योजनाएं भी शामिल रहेगी।

कैंपों में एनसीडी की स्क्रीनिंग एवं जांच, एनटीईपी कार्यक्रम के तहत टीबी संबंधी योजना की जानकारी, स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी कर कार्ड दिये जाएंगे।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रो को बढ़ावा देने एवं आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर कार्यक्रम के कार्य किए जाएंगे। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महबूब खान मंसूरी, डॉ. हिमांशु मित्तल, आरसीएचओ डॉ. गोपाल जांगिड़, डीटीओ डीपीएम देवराज गुर्जर, युपीएम सिंह राम गुर्जर, डीएनओ राम कल्याण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

टोंक । पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण भी किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोलियो अभियान चलाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से प्रतिरक्षित कर रहे हैं। जिले में 2 लाख 27 हजार 361 बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था,

जिसके चलते रविवार को जहां 1 लाख 42 हजार 573 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई और सोमवार को  51 हजार 275 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई । दो दिन में कुल 1 लाख 93 हजार 848 बच्चों को दवा पिला कर विभाग नेे 85.26 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.