Tonk News। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में मानसून का दौर कमजोर पड़ा होने से किसान चिंतित नजर आ रहे है। कई इलाको में बारिश हो चुकी है, मगर अभी तक मानसून पूर्ण रुप से सक्रिय नही होने से कई क्षेैत्रो में बारिश के अभाव में मानसून पूर्व की बारिश में बुवाई में किसानों द्वारा बोई गई फसले दम तोडऩे के कगार पर है, ऐसे में किसान काफी चिंचित नजर आ रहे है।
जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में इस बार बारिश दौर सक्रिय नही होने से फसल दम तोडऩे लगी है। बारिश नही होने से किसान भी काफी चिंतित नजर रहे है। बादलो के साथ घटाओं की आवाजाही होने के बाद बादल नही बरस रहे है। ऐसे में गर्मी का असर भी तेज होने से आमजन गर्मी से बेहाल है। समय पर बारिश का दौर शुरु नही हुआ तो किसानों के साथ आमजन की परेशानी ओर अधिक बढ़ जाएगी।