Tonk News। हीरालाल नागर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा के साथ पूरा कर, संकल्प पत्र की घोषणा को पूरा करने का काम करेंगे।साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का किला मजबूत करेंगे। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है, राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास पैदा करेगी।पेपर लीक करने वाले माफिया, भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।बदमाशों की धर पकड़ चालू हो चुकी हैं।हमारी सरकार जनता ने विश्वास पैदा करके कानून व्यवस्था लागू करेंगे।
ये बात आज टोंक मैं राजस्थान सरकार में हीरालाल नागर के मंत्री बनने के बाद जयपुर से बूंदी जाते समय शीतल होटल पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि राजस्थान में हम भय मुक्त शासन देगे और महिलाओं में सुरक्षा का विश्वास पैदा करेंगे,इसके साथ ही किसानों के साथ जो धोखा हुआ है, उसको संपन्न बनाएंगे।
जो योजनाएं कांग्रेस सरकार ने रोकने का काम किया था, उन सभी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा,पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी जैन,जिलाउपाध्यक्ष हंसराज धाकड़, प्रदेश सदस्य,महामंत्री प्रभु बाडोलिया,मंडल अध्यक्ष धोलू गुर्जर, राजेश शर्मा,मीडिया प्रभारी कमलेश यादव,
आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक गणेश सैनी,दुर्गेश गुप्ता, पारस जैन,अंजलि गुप्ता, देवराज गुर्जर,ममता शर्मा, शिवराज गोरा,शंकर विजय,कैलाश सैनी, तोसिफ खान, उत्तम शर्मा,जितेश धाकड़,घांसी लाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।