Tonk।राज्य सरकार द्वारा टोंक ज़िले में गठित किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ता एंव पूर्व कोंग्रेसी पार्षद कविता सिंघल को सदस्य के रूप में मनोनयन किया गया है।
इस मनोनय पर विधायक सचिन पायलट का आभार व्यक्त करते हुए, सऊद सईदी सुजित सिंहल, डॉ.राजीव बंसल , गोरधन हिरोनि,अनुराग गौतम , सुनील बंसल , विकास विजयवर्गीय सहित कोंग्रेसजनो ने हर्ष व्यक्त किया ।