Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा टीकाकरण हेतु ज़िला प्रशासन, नगर परिषद और एक्शन एड एसोशिएशन के संयुक्त तत्त्वधान में यूरोपियन कमिशन के सहयोग से टोंक जिले में कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
एक्शन एड जिला समन्वयक ज़हीर आलम(zaheer alam) ने जानकारी देते हुए बताया कि ये 10 दिवसीय अभियान है, जो संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा है जिसमें कोरोना वाइरस के प्रभाव एवं प्रसार को रोकने, कोविड-19 एप्रोपीरेट बिहेवियर को अपनाने, संक्रमण के बचाव से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने, दुसरों को भी प्रोत्साहित
करने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेशकवर का उपयोग करने, 2 गज की दूरी का पालन करने, हाथों को नियमित रूप से साबुन से धौने एवं समय-समय पर सेनिटाइज करने, कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल
चिकित्सक की सलाह लेने के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल वैन के माध्यम से जबकि शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा।
साथ ही लोगों को टीकाकरण के संबंध में समाज में फैली हुई भ्रांतियों पर ध्यान न देकर टीकाकरण कराने हेतु भी प्रोत्साहित किया जायेगा। एक्शन एड वोलनटियर्स द्वारा कोविड टीकाकरण जागरूकता संबंधी पोस्टरर्स जगह जगह चिपकाये गए व पम्फ्लेट वितरित किये गये।