Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए पॉजिटव का और इजाफा हो गया है, दोनों नए पॉज़िटव शहर के अलग अलग इलाके के है, एक कुम्हारों की चोकी का है, दूसरा दरोगाजी का नोहरा का है। दोनों के सेम्पल जयपुर में लिए गए थे।
जहाँ दोनों कोरोना पॉज़िटव मीले है। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 178 हो गया है,लगातार पॉज़िटव के मामले सामने आ रहे है, बावजूद इसके लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखाई नही दे रहे है। शहर में कई जगह लोग बिना मास्क व भीड़ लगाते दिखाई दे रहे है। राज्य सरकार से मिली रियायतों के बाद लोग पूरी तरह से लापरवाह होकर अपने आप को संक्रमण का न्यौता दे रहे है।
जबकि लगातार शासन प्रशासन द्वारा लोगो से अपील की जा रही है की वो गाइड लाइन का पालन करें। वही राहत की बात है कि कुल 178 संक्रमितों में से 163 मरीज रिकवर हो गए है, इनमे से 155 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके है, वही 12 लोगो की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव मिली है। फिलहाल वर्तमान में 10 एक्टिव केस है। अब तक 8465 लोगो की कोरोना की जांच हो चुकी है। अभी भी 216 की रिपोर्ट पेंडिंग है।