कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने यात्रियों को वितरित किए मास्क…

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk/फिरोज़ उस्मानी। प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय रोडवेज टोंक के कर्मचारियों ने यात्रियों को मास्क वितरण किए। टोंक रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट पराना ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्य प्रबंधक रामचरण गोचर और यातायात

प्रबंधक सत्यनारायण विजय की अध्यक्षता में यात्रियों को टोंक रोडवेज बस स्टेंड पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क वितरण किया गया ओर बताया कि कोरोना महामारी से कर्मचारियो ओर यात्रियो के बचाव के लिए बस स्टैंड पर साफ सफ़ाई ओर बसों पर सोडियम

क्लोराइड का छिड़काव करवाया जाता है। इस दौरान रघुवीर सिंह मोहमद उमर, हनुमान जैन,हीरालाल पारीक, विशाल राठौड़, लादू जाट, मीनाक्षी चौधरी,दिलराज सैनी,रामजीलाल जाट, केदार जाट, संजय आरोड़ा,विकास माधुर आदि रोड़वेज कर्मचारी मौजूद रहें ।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।