Tonk News । कोरोना माहमारी से बचाव के लिए प्रदेशभर में चलाए जा रहे अनूठे COVID -19 विशेष जागरुकता अभियान के तहत टोंक जिले में भी लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इस वायरस से बचाव के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार से तीन दिवसीय विशिष्ट कार्यक्रम का सिलसिला शुरु होगा। इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों व सम्बन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये है।
टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि रविवार को जिले के सभी शहर ,कस्बों व गांवो के मुख्य चौराहों पर रंगोली सजायी जायेगी। इसी प्रकार 29 जून को सेल्फी विद मास्क कार्यक्रम में मास्क लगाकर लोग सेल्फी लेगे और मै सर्तक हंू के हेैशटेग के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट पर अपलोड कर सकेगे। 30 जून को कोरोना बचाव के लिए शपथ ली जायेगी एवं जनसहयोग से मास्क वितरण किया जायेगा।