टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। सरकारी स्कूलों की कक्षा 6 से 12 वीं तक की छात्राओं को अनलॉक 2 में भी स्कूलों से सेनेटरी पेडस वितरित किये जाऐंगें, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीनस्थ स्कूलों में बालिकाओं को मिड डे मिल की तरह सेनेटरी पेडस भी उपलब्ध कराएं, इसके लिये संस्था प्रधानों को निर्देशित करें, कि वे कक्षा 6 से 12 वीं तक की बालिकाओं को नियमानुसार ये पेडस उपब्लध कराएं। शिव शिक्षा समिति राणोली कठमाणा संस्था प्रधान सचिव शिवजी राम यादव ने बताया कि किशोरियों ने बार बार सेनेटरी पेडस कि प्रशासन से मागं कि थी, इसके बाद किशोरियों ने राजस्थान राज्य बाल सरक्षंण आयोग से भी मांग की, और बाल सरक्षंण आयोग ने किशोरियों की वाजिब मांग को देखते हुऐ, इनको आवश्यक सेवा में मानते हुऐ, उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया था, और अब शिक्षा विभाग को उन्होंने निदेशित किया, तो शिक्षा विभाग बीकानेर से सभी जिलो के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारीयो को ये आदेश जारी किया गया, अत इसके लिये किशोरियों ने राजस्थान राज्य बाल सरंक्षण आयोग का आभार व्यक्त किया।
शिव शिक्षा समिति राणोली कठमाणा, द्वारा सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से परियोजना “शादी बच्चों का खेल नही” पीपलू तहसील के 32 गावों 3500 किशोरियों के साथ काम कर रही है, व फाया परियोजना टोंक में 3500 हजार किशोरियों के साथ काम कर रही है,