Tonk News । जिला वक्फ बोर्ड द्वारा कब्रिस्तान रंजके के वाले बाबा की जमीन का सीमा ज्ञान कराया गया।
जिला वक्फ बोर्ड सदर मतीन मिर्जा ने बताया कि कब्रिस्तान रंजके के वाले बाबा खसरा नंबर 5232 रकबा 7 बिचवा का खसरा नंबर 5234 रकबा 4 बिस्वा भूमि पर बुधवार को तहसील टोंक के गिरदावर मोहन लाल जैन व पटवारी कपिल चौधरी के द्वारा पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में सीमा ज्ञान करवाया गया।
जल्द ही इसकी हदबन्दी करवाकर वक्फ कब्रिस्तान को सुरक्षित किया जाएगा। इस मौके पर सदर मतीन मिजऱ्ा,नायब सदर ज़ाहिद मिया,सोएब अहमद,मोहम्मद उस्मान कार्यालय सचिव रशीद अहमद खान,इक़बाल इल्यासी पटवारी,आदिलआदि मौजूद थे।